Home देश तगड़ा नुकसान करा गया 6000 रुपये वाला ये शेयर, महीनों के मुनाफे...

तगड़ा नुकसान करा गया 6000 रुपये वाला ये शेयर, महीनों के मुनाफे पर एक दिन में फेर दिया पानी

7
0

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद जबरदस्त बिकवाली हावी हो गई. एमसीएक्स के शेयरों के भाव इंट्रा डे में 8 फीसदी से ज्यादा टूट करके 5545 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए. फिलहाल, 7 फीसदी की गिरावट के साथ 5593 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को कंपनी के शेयर 6026 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में लाभ 160.04 करोड़ रुपये रहा. एमसीएक्स को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 5.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

नतीजों पर कंपनी ने क्या कहा

कंपनी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में भारत के सबसे बड़े गैर-कृषि जिंस डेरिवेटिव सूचकांक की कुल आय सालाना आधार पर 209.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 324.36 करोड़ रुपये हो गई. व्यय सालाना आधार पर 222.25 करोड़ रुपये घटकर 123.03 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर तिमाही में कंपनी का Ebitda 216 करोड़ रुपये रहा, जबकि Ebitda मार्जिन दिसंबर तिमाही में 67% पर था. वहीं, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन 49% रिपोर्ट हुआ है.

MCX के शेयरों ने खूब रिटर्न दिया

रिटर्न देने के मामले में एमसीएक्स के शेयर अव्वल रहे हैं. पिछले एक साल में शेयरों ने 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में एमसीएक्स के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा कर दिया है.