पिछले साल जुलाई में पेश हुए आम बजट के बाद कुछ शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई. खास बात है कि स्मॉलकैप कंपनी के 17 शेयरों ने ऐसा शानदार रिटर्न दिया कि ये बाजार के मल्टीबैगर बन गए. अब फिर बजट से पहले इन शेयरों पर निवेशकों की नजर है. पिछले 2-3 महीनों में मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में निवेशकों को प्री-बजट रैली का इंतजार है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले बजट से अब तक 100% से अधिक रिटर्न वाले स्टॉक में मार्सन्स, पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस, किटेक्स गारमेंट्स, सेन्सिस टेक, पैनासिया बायोटेक, एलएस इंडस्ट्रीज, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, गोल्डियम, इंटरनेशनल, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक, वी2 रिटेल, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, विंडसर मशीन्स, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और पीसी ज्वैलर के शेयर शामिल हैं.
लिस्ट में सबसे ऊपर कौन
इसमें कोलकाता स्थित पावर ट्रांसफार्मर निर्माता मार्सन्स 342% रिटर्न के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस ने इस अवधि में 328% रिटर्न दिया है. इसके अलावा, किटेक्स गारमेंट्स, सेन्सिस टेक और पैनासिया बायोटेक के शेयरों ने 250 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
इससे पहल मनी कंट्रोल के मार्केट पोल में 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट एक्सपर्ट्स ने मानना है कि बाजार बॉटम बनाने से पहले मौजूदा स्तर से 10 प्रतिशत और गिर सकता है, जबकि 28 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि मार्केट करंट लेवल से 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दिखा सकते हैं. वहीं, शेष 9 प्रतिशत एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट ने बॉटम बना लिया है.