रादौर/अगरतला।
त्रिपुरा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उप-चुनाव को लेकर सोमवार को रादौर पुलिस ने त्रिपुरा पुलिस के 90 जवानों के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी जगबीर सिंह और त्रिपुरा पुलिस के डीएसपी स्वरूपानंदा विश्वास के नेतृत्व में शहीद ऊधम सिंह धर्मशाला से फ्लैग मार्च शुरू किया।
उसके उपरांत पुलिस ने एसके रोड पर जाट नगर, बुबका चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, नगरपालिका रोड, मेन बाजार, कॉलेज रोड में फ्लैग मार्च किया। एसएचओ ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक मतदान करने में अपना सहयोग करे।
मतदान उनका मौलिक अधिकार है। इसका प्रयोग अवश्य करें। गांव में चुनाव को लेकर अराजकता फैलाने वाले लोगों के बारे में सूचना पुलिस को दे। विधानसभा चुनावों को लेकर थाने के अंतर्गत 423 लाइसेंस धारकों के हथियार थाने में जमा करा दिए हैं।
चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लेकर नहीं चल सकता।