Home Aastha भव्य रूप में निकलेगी महाकाल की शोभायात्रा 26 को

भव्य रूप में निकलेगी महाकाल की शोभायात्रा 26 को

23
0

स्वस्छता व पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान देंगे शोभायात्रा में
राजनंदगांव :- आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में धूमधाम से संस्कारधानी राजनांदगांव में भव्य महाकाल की यात्रा होनी है। इस निमिा एक बड़ी बैठक माहेश्वरी भवन में संपन्न हुई। जिसमें सभी संगठन और राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं से महाकाल सेना उपस्थित होकर विचार विमर्श किया। शोभायात्रा को भव्य और आकर्षित बनाने हेतु सभी ने भिन्नप्रकार के अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का भी विचार रखा गया। इस विचार को रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हमारी हिंदू संस्कृति और धार्मिक व्यवस्था के अनुरूप शोभायात्रा जब नगर से निकले तब इस यात्रा में ह्रश्वलास्टिक आदि वस्तुओं का उपयोग कम से कम हो तथा यात्रा के उपरांत इन सब को सुव्यवस्थित रूप से कूड़ादन में डालने की व्यवस्था हो तो यह इस यात्रा की शोभा बढ़ा देगा।

इस यात्रा में पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, धूमल, पगड़ी एवं रथ पालकी, अघोरी, भजन एवं गायक के माध्यम से पूर्ण किया जावेगा। विष्णु साव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शोभायात्रा में बच्चों को वेशभूषा धारण करके सभी वार्ड व मोहल्लों से समिलित होने का आग्रह किया। पूर्व महापौर श्रीमति हेमा देशमुख ने इस शोभायात्रा में मातृ शक्तियों से भगवा वस्त्र धारण करके झांक्ष डमरू के साथ उपस्थित होने का आग्रह रखा। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव रखा है कि ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग ना हो। महाकाल सेना ने भक्तगणों से निवेदन किया है कि शोभायात्रा में पालकी के आजूबाजू जो महाकाल भक्त होंगे। वह बिना जूता चह्रश्वपल के ही हो। साथ ही जो झांझ और डमरू पकडऩे की इच्छा रखते हो ऐसे बंधु जींस शर्ट धारण करके शोभायात्रा में ना आए अर्थात वे शुभ्रवेशकुर्ता पजामा में हो तो अच्छा होगा। नगर से निकलने वाली इस भव्य महाकाल पगड़ी शोभायात्रा में सभी प्रकार के संस्थानों द्वारा स्वागत होगा।

जिसमें सत्यनारायण मंदिर समिति की ओर से ठंडाई की उाम व्यवस्था रखी गई है। साथ ही ऐसी व्यवस्था करने वालों से महाकाल सेना ने आग्रह किया है कि नगर में जो भक्तगण खाद्य एवं पानी की व्यवस्था करने वाले हैं। वे स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें। जिससे यात्रा की शोभायात्रा निकलने के उपरांत भी नगर में बनी रहे। अंत में नीलू शर्मा ने महाकाल सेना एवं महाकाल की शोभायात्रा में सहयोग हेतु नगर के सभी गणमान्य नागरिकों से बड़ी संया में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। बैठक में महाकाल भक्त पवन डागा, राजू डागा, नवनिर्वाचित पार्षद संजू बघेल सहित सैकड़ों महाकाल भक्त उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here