अम्बागढ़ चौकी – नगर के एटीएम भरी दिवाली में खाली पड़े है जिससे लोगो को कैश की किल्लत झेलनी पड़ रही है ! दीपावली त्यौहार पर लोग जमकर खरीदारी करते है ,खरीदारी करने के लिए रुपयों की जरूरत होती है,जो लोग बैंक से पहले ही रुपये निकाल लिये है उनके लिए दीवाली ठीक है लेकिन जो लोग बैंको के एटीएम के भरोसे बैंक से कैश नही निकाल पाए है उनकी दिक्कते बढ़ गई है ! कारण नगर में पांच बैंक के एटीएम होने के बाउजूद एटीएम में कैश का ना होना है !
दिवाली त्यौहार के एक दिन पहले ही बैंक बन्द हो चुके थे लोग शनिवार को एटीएम में कैश के लिए दिनभर लाइन में खड़े नजर आए ! आज त्यौहार के दीन नगर के कुछ एटीएम से कुछ घण्टो के लिए पैसा निकला जरूर लेकिन उसके बाद सारे एटीएम खाली हो गए है जिसके कारण कैश के लिए लोग इधर उधर भटकते नजर आए ! नगर में ऐसा पहली बार नही हुआ है साल में कई बार तीज त्योहार के मौको पर ऐसा नजारा देखने को मिल ही जाता है ! सभी बैंक प्रबंधन को पता था की बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेगा फिर भी एटीएम में कैश की भरपूर व्यवस्था नही की गई जिसकी वजह से लोगो के पास जमा पूंजी होने के बाद भी लोग कैश के लिए दिनभर भटकते रहे जिनके के पास कैश नही थे वे लोग खरीददारी के लिए दूसरों के पास हाथ फैलाने व ब्याज में पैसे लेने को मजबूर थे !