00 भीड़ मुंह ताकते रही, युवक को रौंदकर ड्राइवर गाड़ी सहित हुआ फरार
अंबागढ़ चौकी:- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में आए दिन हो रहे दर्दनाक सडक़ हादसे और बढ़ते मौतों के ग्राफ के बीच सोमवार देर शाम राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे के बिहरीकला चौक मे मोटरसाइकिल सवार एक युवक को तेज रफ्तार माजदा ने रौंद डाला इस हादसे में होनहार आर्टिस्ट की मौके पर ही मौत हो गई, चौक में खड़ी भीड़ मुंह ताकते रही घटना को अंजाम दने के साथ ही माजदा सहित ड्राइवर घटना स्थल से फरार होने में सफल हो गया। उल्लेखनीय है कि हाईवे के बिहरीकला चौक में सोमवार देर शाम 7:30 बजे के लगभग सब्जी लेकर वापस अंबागढ़ चौकी लौट रहे युवक भीष्म देव साहू पिता चंद्रसेन साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मचानपार तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव निवासी की तेज रफ्तार माजदा ने जान ले ली घटना को लेकर बताया गया कि मृत युवक भीष्म देव की माता गैंदीबाई साहू अंबागढ़ चौकी के ग्राम दुर्रेटोला में प्रधान पाठिका के पद पर है पिता मचानपार में किराना व्यवसाई हैं वर्तमान में मां बेटा अंबागढ़ चौकी में निवासरत थे होनहार युवक भीष्म देव पढ़ाई के साथ-साथ अंबागढ़ चौकी रामकृष्ण मेडिकल स्टोर में प्राइवेट जॉब पर था वह घटना के समय बिहरीकला से सब्जी लेकर वापस लौट रहा था उसी वक्त बेतहाशा रफ्तार में विपरीत दिशा से अंबागढ़ चौकी कि ओर से मोहला की तरफ जा रहे अज्ञात लाल रंग की मजदा युवक को रौंद डाला इस सडक़ हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही अंबागढ़ चौकी कॉलेज सहित परिजनों में जवान लडक़े की मौत से दर्द के बीच मातम पसरा हुआ है।
चित्रकला में था पारंगत-मृतक भीष्म देव साहू के बारे में बताया गया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला में निपुण था किसी भी व्यक्ति व वास्तु का हुबहु छाया चित्र बनाने में वह निपुण था सडक़ हादसे में मौत की खबर के बाद परिजन,चित परिचित सहपाठी तथा दोस्तों के बीच हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। हाईवे में बेजा कब्जा-राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे के बिहरीकला आरा मशीन चौक पर विगत कोरोना काल से ठेला, होटल, सब्जी, मछली पसरा मुर्गा मुर्गी कटिंग वालों का सडक़ के दोनों तरफ बेजा कब्जा है जिसके चलते भीड़ को सडक़ पर ही लेनदेन करना पड़ता है इस बेजा कब्जे के चलते लगातार लोग हाईवे में हादसे का शिकार हो रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी इस बेजा कब्जे को आते-जाते देखते रहते हैं परंतु मजाल है कि किसी तरह की कार्रवाई सुनिश्चित हो कहीं न कहीं बेजा कब्जा एक होनहार युवक की जान लेने में सहायता की। भीड़ मूकदर्शक बनी रही गाड़ी सहित फरार हुआ ड्राइवर-घटना को लेकर बताया गया कि जिस वक्त लाल रंग की अज्ञात माजदा युवक को रौंद दिया उस वक्त घटना स्थल पर बेहद संख्या में लोग खड़े थे परंतु किसी ने भी नंबर प्लेट को नहीं देखा और ना ही एक्सीडेंट कर भाग रहे वाहन को पहचानने का प्रयास किया। एक्सीडेंट कर फरार हुए गाड़ी और ड्राइवर की पतासाजी की जा रही है। घटना बेहद दुखद है। अश्वनी राठौर थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी