Home छत्तीसगढ़ जस झांकी से गाँव मे भक्ति का वातावरण बनता है – राजेश...

जस झांकी से गाँव मे भक्ति का वातावरण बनता है – राजेश श्यामकर

25
0

दो दिवसीय देवी जस गायन मे शामिल हुवे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामकर
राजनांदगाव:- ग्राम खपरीकला दो दिवसीय देवी जस एवं जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्यतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर थे व अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता डिगेंद्र सिन्हा ने की। मुख्यअतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने अपने उदबोधन करते हुवे कहा की गाँव मे इस प्रकार के आयोजन होने से गाँव मे परस्पर आपसी भाईचारा का वातावरण निर्मित होता है। और सभी लोगो को एक साथ जोडऩे का माध्यम बनता है। समाजिक प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है।

श्री श्यामकर ने आगे कहा की यह कार्यक्रम हमे रिश्ते की मिठास और समाज मे प्रेम बढ़ाने की प्रेरणा देती है। गाँव मे जस गायन कराने से गाँव मे भक्ति व शांति का माहौल बना रहता है। अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता डिगेंद्र सिन्हा ने भगवान से प्रार्थना करते हुवे क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की आगे कहा की आप सभी के आशीर्वाद सहयोग से जनपद सदस्य बनी फिर जनपद की उपाध्यक्ष मै यहां ह्रदय की अनंत गहराई से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हूँ। इस अवसर पर ग्राम खपरीकला के सरपंच नेमचंद कंवर, पूर्व सरपंच ललित यादव, हेमंत मेश्राम मोतीलाल सिन्हा, चिंताराम अग्रवाल, लेखराम साहू, श्रीमती शारदा साहू सहित आयोजन समिति व ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here