Home छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में आलोक बिंदल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तरुण...

चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में आलोक बिंदल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तरुण लहरवानी प्रदेश मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए

69
0

चेंबर में लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हुआ और आपसी एकता हुई

राजनंदगांव, व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रदेश स्तर के चुनाव को आपसी समन्वय एवं एकता से संपन्न कराने की सोच के चलते व्यापारियों में एकता बनाते हुए अब निर्विरोध निर्वाचन की पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है, जिसके तहत आज राजनांदगांव से प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक बिंदल एवं प्रदेश मंत्री पद पर युवा नेता तरुण लहरवानी को निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया।
विदित हो कि इसके पूर्व चेंबर में दो पैनलों के माध्यम से चुनाव संपन्न हुआ करते थे, वर्षों से व्यापारी एकता पेनल के पदाधिकारी चुनाव जीता करते थे, परंतु विगत 3 वर्ष पूर्व जय व्यापार पैनल ने प्रदेश में सभी जिलों में अपना एकाधिकार बनाया था। परंतु चुनाव के बाद व्यापारियों में मतभेद उभर कर सामने आए जिसके कारण चैंबर दो भाग में दिखने लगा था। जिसके कारण ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने व्यापारियों के हित में आपसी समन्वय बनाकर दोनों पैनलों को सम्मान देते हुए सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष एवं मंत्री के नाम निर्विरोध तय करने का निर्णय लिया जिसके चलते राजनांदगांव में आलोक बिंदल एवं तरुण लहरवानी आपसी समन्वय एवं सर्वसम्मति से चुने गए। जिसकी विधिवत पुष्टि चुनाव अधिकारी बनाए गए योगेश खत्री ने की है।
उनके चयन से चेंबर के सभी व्यापारियों में खुशी की लहर है और चेंबर की एकता से सभी प्रसन्न चित्र है शुभकामनाओं देने वालों में प्रमुख रूप से रूपचंद भीमनानी, संजय तेजवानी,शरद अग्रवाल,हंसमुख भाई रायचा, ज्ञानू बाफना,अनिल बरडिया, राजा मखीजा, शिव अग्रवाल, योगेश बागड़ी, संजय रिझवानी,राजू डागा,रोशन गोलछा, राजकुमार बाफना, विनोद ड़ड़ा, संजय लड्ढा, भीमन धनवानी, कमलेश वेद, संजय छाजेड़, हरीश मोटलानी, चंदन रूचंदानी, सागर चितलांगिया,नीरज कोटडिया, दुर्गेश शुक्ला, क्रुणाल शर्मा, चंदू गायधने, रणदीप सिंह, रानू जैन,पवन गणसानी,दौलत रामचंदानी, विनोद लुल्ला, ललित भंसाली, अरुण शुक्ला, गोल्डी बरडिया,आकाश गुप्ता सहित जिले के सभी व्यापारियों ने आलोक बिंदल एवं तरुण लहरवानी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here