Home छत्तीसगढ़ (मोहला)झोलाछाप डॉक्टर कर रहा अवैध क्लिनिक का संचालन

(मोहला)झोलाछाप डॉक्टर कर रहा अवैध क्लिनिक का संचालन

71
0

मोहला – वनांचल क्षेत्र में फिर एक बार झोलाछाप डॉक्टर सक्रीय हो चुके है ! स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने कुछ समय पहले अवैध रूप से जगह-जगह खुलेआम क्लीनिक खोल कर बैठे झोलाछाप डाक्टरो पर अभियान चलाकर अवैध क्लीनक को सील किया गया था लेकिन अब फिर से ऐसे कई अवैध क्लीनिक है जो दुबारा संचालित किये जा रहे है ! वनांचल के भोले भाले आदिवासी लोगो का महंगा -महंगा उपचार कर चुना लगाया जा रहा है इनमे से ही मोहला ब्लाक के गोटाटोला में एक ऐसा झोलाछाप डॉक्टर है जो खुलेआम अपने आप को डॉक्टर की उपाधी देकर लोगो का इलाज कर रहा है जबकि बकायदा इलाज के साथ -साथ मरीजो को दवाइयों की पर्ची भी थमाई जा रही है वह भी अपने खुद के द्वारा खोले गए दवाई दुकान की ! प्राप्त जानकारी अनुसार झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मोटी फीस तो ले ही रहा है और साथ -साथ ही महँगी दवा की पर्ची देकर उनको लुट रहा है जानकारी यह भी मिली कि कथित झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा खोली गई दवाई दुकान किसी दूसरे के लाइसेंस को भाड़े में लेकर खोला गया है ! दवाई दुकान के संचालक के पास फार्मासिस्ट की कोई डिग्री नही है बावजूद बेखौफ होकर संचालक के द्वारा दवाई दुकान का संचालन किया जा रहा है ! फार्मेसिस्ट का कोर्स किये बिना ही दवाई की दुकान खोल भोले भाले ग्रामीणों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here