Home छत्तीसगढ़ राजा बलरामदास को स्मरण करते हुए सांसद ने उठाया बी.एन.सी. मिल का...

राजा बलरामदास को स्मरण करते हुए सांसद ने उठाया बी.एन.सी. मिल का मुद्दा:-

55
0

राजनांदगांव के युवाओं को रोजगार देने उद्योग की स्थापना हो : संतोष पाण्डेय

• सांसद संतोष पाण्डेय ने राजनांदगांव में उद्योग स्थापना के लिए संसद में उठाया मुद्दा

• राजा बलराम दास को स्मरण किया

राजनांदगांव लोकसभा के सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी ने लोकसभा में राजनांदगांव के युवाओं को रोजगार देने तथा बंद पड़े मिलों को आर्थिक सहायता के माध्यम से पुनः शुरू करने के लिए सदन का ध्यानाकर्षण किया. उन्होंने राजनांदगांव में बंद पड़े बीएनसी मिल को पुनः शुरू करने की बात कही जिससे राजनांदगांव व आस-पास के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.
श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि राजा बलरामदास जी ने जनकल्याण के लिए 45 एकड़ भूमि पर बीएनसी मिल की स्थापना की थी. इस मिल के माध्यम से क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिला और यहाँ निर्मित होने वाली मच्छरदानी और नेवाड़ पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्द था. वर्तमान में यह जमीन अरबों की हो चुकी है लेकिन बीएनसी मिल बंद होने के कारण इसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. रेलवे से लगी इस जमीन पर बहुत से उद्योग स्थापित हो सकते हैं जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि 2002 से यह मिल बंद हो चुका है और जमीन खाली पड़ी है. इसका सदुपयोग करने के लिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर किसी औद्योगिक परियोजना अथवा निजी कंपनी के साथ अनुबंध करके इसे पुनः शुरू करे तो क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. यदि मिल शुरू न हो सके तो उक्त स्थान पर रेडीमेट उद्योग अथवा सुचना एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित किसी न किसी उद्योग की स्थापना की जाए जिससे राजनांदगांव की अर्थव्यवस्था को भी बल मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here