Home Uncategorized बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र,

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र,

67
0

घोषणापत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने जारी किया संकल्प पत्र,

संकल्प पत्र में कुल 36 बिंदु है शामिल, 40 पेज का है घोषणा पत्र, महिला, युवा, वृद्ध, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कर्मचारी कल्याण, खेल, संस्कृति, विकास, विरासत जैसे मुद्दों को किया गया है शामिल,

घोषणा पत्र को लेकर की जा रही प्रेसवार्ता,

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक सहित तमाम नेता हैं मौजूद..
2 वोट देने के अधिकार को सरकार ने छीना है,

सरकार के द्वारा किए गए वादाखिलाफी पर न्याय दिलाने का वादा संकल्प पत्र में है,
महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के मद्दे नजर मजनू स्पॉटों में पुलिस की लगातार गश्त होगी,

बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें,

पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा,

शहरों के सड़कों पर पाए जाने वाले मवेशियों से छुटकारा पाने के लिए हमारी टीम काम करेगी,

तालाबों पर काम किया जाएगा, ताकि भूजल स्तर बना रहे,

सरकार से मांग की जाएगी कि चुंगी पतियों की राशि दोगुनी की जाए,

छोटे कामकाजियों के लिए छोटे छोटे दुकान निर्मित किये जाएंगे,

वेंडर जोन बनाकर छोटे व्यवसायियों को प्रोत्साहन दिया जाए इसके लिए काम करेंगे.

गरीब परिवार में विवाह या शोक के अवसर पर निशुल्क पानी टैंकर दिए जाएंगे,

निचले स्तर के बस्तियों के सुधार के लिए केंद्र से अनुमोदन करेंगे,

वार्ड कार्यालयों में सूचना केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहाँ से नागरिक सुविधा और जानकारी प्राप्त कर सके,

कोशिश रहेगी कि शहरों में बहने वाले नदियों में गंदा पानी ना जाए और साफ सुथरी रहे,

ओपन एयर जिम, खेलों को बढ़ावा, आउटडोर, इंडोर स्टेडियम निर्माण, की कोशिष होगी,

शहरों के साथ जुड़ने वाले नए गांवों का समुचित विकास हो इस पर ध्यान देंगे,

गढ़कलेवा के तर्ज पर स्थानीय खान पान के सेंटर खोले जाएंगे,

सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद राम जन्मभूमि के दर्शन कराएंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here