दुर्ग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले
में लाखों रुपये के मोबाइल फोन (Mobile Phone) चोरी के मामले में पुलिस
(Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. इनमें से दो आरोपी
नाबालिग हैं. आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले
मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी
बरामद किए गए हैं. पुलिस का दावा है कि चोरी की इस वारदात (Crime) को तीन
लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. इनमें से दो नाबालिग हैं.
दुर्ग पुलिस (Durg Police) से मिली जानकारी के मुताबिक उतई के बाजार चौक
में स्थित निधि मोबाइल शाॅप में चोरी की वारदात (Crime) 1 जनवरी को अंजाम
दिया गया था. आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़कर वहां रखे करीब 1 लाख 75 हजार
रुपये की कीमत वाले मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की चोरी कर ली
थी. अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की
जांच में जुटी पुलिस की सायबर टीम को ग्राम सुखरी जिला बालोद में मोबाइल
फोन होने की जानकारी मिली.
संदेह के आधार पर पूछताछ
दुर्ग के एएसपी लखन पटले ने बताया कि संदेह के आधार पर ग्राम सुखरी निवासी
लोकेश बर्मन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद मामले में खुलासा हो
सका. आरोपी ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की
बात कबूल की. इस मामले में पुलिस ने चोरी किए गए करीब 1 लाख 75 हजार रुपये
के मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्टाॅनिक सामानों को जब्त कर लिया है और आरोपी
के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जा रही है.