Home देश गणतंत्र दिवस पर HP सरकार का तोहफा, कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी...

गणतंत्र दिवस पर HP सरकार का तोहफा, कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन

65
0

शिमला. हिमाचल प्रदेश की सरकार ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया. राज्य सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स का पेंशन बढ़ने का रास्ता साफ हो गया.

उन्होंने राज्य के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर बिलासपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार के खजाने पर 250 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. ठाकुर ने झंदत्ता में लोक निर्माण विभाग के मंडलीय कार्यालय खोलने की घोषणा की. इसके अलावा शहीद अश्विनी कुमार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झंदत्ता की अतिरिक्त इमारत के लिए तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की.

ठाकुर ने कहा कि राज्य के 50वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सालभर में 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम राज्य की विकास यात्रा को दिखाने के लिए होंगे. उन्होंने लोगों से इस समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया.

क्या होता है महंगाई भत्ता?
>> महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस, देश के सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है.

के स्तर में पैसे की वजह से कोई दिक्कत नहीं होने के लिए दी जाती है.

>> ये पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here