Home देश आम बजट 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया भारत को दुनिया...

आम बजट 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

48
0

नई दिल्ली. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2020) पेश करते हुए कई बढ़ी योजनाओं की घोषणा की. वित्तमंत्री ने कहा, भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है. यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही. इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही.

सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया.

किसानों के लिए योजना
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के लिए किसान रेल (Kisan Rail) चलाएगी. इसके साथ ही किसान उड़ान सेवा (Flight Services) शुरू की जाएगी. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, भारतीय रेलवे (Indian Railway) किसानों के लिए किसान रेल बनाएगी. सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है. किसानों की सहायता के लिए 16 एक्शन प्वाइंट का ऐलान किया.

PPP मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, खराब खाद्य पदार्थों के लिए के लिए किसान रेल चलेगी. भारतीय रेलवे रेफ्रिजरेटेड कोच बनाएगी ताकि किसानों के खराब होने वाले फसल को नुकसान न हो. किसान रेल PPP मॉडल के तहत बनाया जाएगा. दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली योजनाओं के लिए रेल चलाई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here