Home देश Budget 2020: किचन से जुड़े 28 आइटम्स महंगे, यहां देखें सस्ते-महंगे की...

Budget 2020: किचन से जुड़े 28 आइटम्स महंगे, यहां देखें सस्ते-महंगे की पूरी लिस्ट

71
0

नई दिल्ली. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया. बजट में इनकम टैक्स स्लैब से लेकर बैंक​ डिपॉजिट इंश्योरेंस को बढ़कार 5 लाख रुपये करने समेत कई बड़े ऐलान हए. हालांकि बजट में कुछ ऐलान ऐसे भी हुए जिससे रोजमर्रा की चीजें महंगी और कुछ सस्ती हो जाएंगी. सरकार ने बजट (Budget 2020) में इम्पोर्टेड सामानों पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, कुछ आइटम्स पर ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है. जिससे मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, सिगरेट, तंबाकू, खाद्य तेल, पंखे, फुटवेअर महंगे हो जाएंगे जबकि खेल के सामान, माइक्रोफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे कुछ सामान सस्ते होंगे. यहां देखें सस्ते और महंगे आइटम्स की पूरी लिस्ट…

किचन से जुड़ी ये चीजें महंगी
>> बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पीनर बटर, छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू
च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन, अखरोट महंगे होंगे.

संजना-संवरना महंगा>> कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर, हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण और इलेक्ट्रिक आयरन महंगी होगी.

लाइफस्टाइल आइटम्स महंगे
>> फर्नीचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग, टेबल फैन, सीलिंग फैन, पेडेस्टल फैन, पोर्टेबल ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्सन हीटर, इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण, कंप्रेसर, इलेक्ट्रिक हीटिंग रजिस्टर, ताला.

रत्न और आभूषण महंगा
>> माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न.

अन्य आइटम्स-
>> खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रोफी, मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर, सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here