पटना. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर प्रचार का दौर अपने चरम पर है. इस कड़ी में रविवार को बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार की पहली सभा बुराड़ी में होगी. इस सभा में नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.
बुराड़ी इलाके में होनी है पहली सभा
बुराड़ी से जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. दिल्ली में नीतीश कुमार की दूसरी सभा शाम के 4:00 बजे संगम विहार में होगी. इस सभा में नीतीश कुमार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंच साझा करेंगे. संगम विहार से कैंसर विशेषज्ञ एन सी गुप्ता प्रत्याशी हैं. संगम विहार इलाके में होने वाले चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी साझा रैली करेंगे.
राजद ने भी झोंकी ताकत
मालूम हो कि दिल्ली चुनाव में जेडीयू के अलावा राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है राजद की ओर से तेजस्वी यादव के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 4 सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और दिल्ली में रविवार को राजद भी अपने स्टार लीडर्स को चुनावी मैदान में उतार रही है.