Home देश Agenda Delhi: संजय सिंह बोले- शाहीन बाग मुद्दे पर नहीं, काम पर...

Agenda Delhi: संजय सिंह बोले- शाहीन बाग मुद्दे पर नहीं, काम पर होगा दिल्ली का चुनाव

60
0

नई दिल्ली. दिल्ली में पांच दिन बाद विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए वोट डाले जाने हैं. News18 ‘एजेंडा दिल्ली’ कार्यक्रम में दिल्ली चुनाव के खास मुद्दों को उठा रहा है. ‘दिल्ली के दिल में क्या है’ सेशन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस की रागिनी नायक और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह मुखातिब हुए. इस दौरान एंकर अमीश देवगन ने तीनों से तीखे सवाल किए.

एक सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बुनियादी काम किए हैं. आप उसी केजरीवाल को आतंकवादी करार दे रहे हैं, लेकिन 11 फरवरी को सब साफ हो जाएगा. दिल्ली की जनता 2015 का रिकॉर्ड 2020 में तोड़ने वाली है.’

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा जनता के मुद्दों से हट कर बीजेपी-कांग्रेस ऐसे मुद्दों पर लड़ रही है, जो जरूरी नहीं है. दिल्ली का चुनाव आम आदमी के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार आम आदमी के मुद्दे हैं. आप जनता के बुनियादी मुद्दों पर करिए, शाहीन बाग या जामिया पर नहीं. बहस काम पर होनी चाहिए.’

चर्चा की शुरुआत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन का मामला उठाते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भड़क गईं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को ही आतंकी करार दे दिया. काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही.

#AgendaDelhi में संबित पात्रा और रागिनी नायक के बीच तीखी बहस@NayakRagini@sambitswaraj@AMISHDEVGAN#News18India pic.twitter.com/1WOgVQAMRa

— News18 India (@News18India) February 3, 2020

वहीं, संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी से सवाल किया, ‘दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग पर चर्चा क्यों नहीं होनी चाहिए? शाहीन बाग दिल्ली में है या मंगल ग्रह पर? शाहीन बाग दिल्ली में है. इसलिए वहां जो भी हो रहा है, उसपर चर्चा होनी ही चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here