कोलकाता. संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में रैली कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. ये सभी नेता राज्य के टॉलीगंज में सीएए के समर्थन में रैली कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गए नेताओं में राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी शामिल हैं. बताया गया कि विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता टॉलीगंज से ही CAA समर्थन रैली की शुरुआत करने वाले थे.