Home देश केजरीवाल के शपथ ग्रहण में आएंगे शहीदों के परिजन, सुरक्षा गार्ड, एंबुलेंस...

केजरीवाल के शपथ ग्रहण में आएंगे शहीदों के परिजन, सुरक्षा गार्ड, एंबुलेंस ड्राइवर: सिसोदिया

51
0

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में चौबीस घंटे से भी कम समय शेष है. केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट, डीटीसी बसों में सुरक्षा करने वाले गार्ड, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, बाइक एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर समेत दिल्ली के कई आम और खास लोगों को गेस्ट के रूप में बुलाया गया है. सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

ये लोग रहेंगे शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति कहीं न कहीं, किसी न किसी का भला करना चाहता है. सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे. दिल्ली में काम करने वाले फायर फाइटर्स, सफाई कर्मचारी, जो दिल्ली की साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं, यहां की बसों में नियुक्त किए गए बस-मार्शल और ड्राइवर भी दिल्ली की जनता के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे. पटपड़गंज से चुनाव जीतने वाले मनीष सिसोदिया ने कहा कि पांच साल में दिल्ली की तस्वीर बदलने वाले इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स को भी समारोह में बुलाया गया है. ये लोग मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे.

Manish Sisodia,AAP: Many people from different sectors like teachers,heads of the schools, a school peon, students who befitted from Jai Bheem scheme, Mohalla clinic doctors, bike ambulance drivers,Signature Bridge architect etc. to share the stage with CM at oath-taking ceremony pic.twitter.com/nnvNBmtO2t
— ANI (@ANI) February 15, 2020
ये दिल्ली की जनता का सम्मान
उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम जनता के प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने का मकसद यह है कि यह एक सपना है, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी (आप) या अरविंद केजरीवाल या पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का नहीं है, बल्कि इस शहर में रहने वाले हर व्यक्ति का सपना है. यह दिल्ली की जनता का सम्मान है, जिन्होंने आप को इस चुनाव में इतनी बड़ी जीत दिलाई है.

16 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
रविवार 16 फरवरी की सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था.

दिल्ली: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया LIVE
‘ऐक्सिडेंट योजना’ से बहुत लोगों की जान बची- @msisodia pic.twitter.com/vD8yPviCUe
— News18 India (@News18India) February 15, 2020

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनसे साथ छह मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here