Home छत्तीसगढ़ COVID-19: संक्रमित युवती के साथ यात्रा करने वाले दो लोग गायब, पुलिस...

COVID-19: संक्रमित युवती के साथ यात्रा करने वाले दो लोग गायब, पुलिस ने शुरु की तलाश

47
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पॉजिटिव पाई गई रायपुर की युवती के साथ फ्लाइट (Flight) में सफर करने वाले दो लोगों का अब तक कोई पता नहीं चला है. प्रशासन को दोनों सहयात्रियों के नाम जरूर मालूम है. लेकिन वह कहां हैं, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है. ऐसे में प्रशासन ने इन दोनों के नाम सार्वजनिक किए है और दोनों की तलाश पुलिस कर रही है. रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन (Raipur Collector S. Bharatidasan) ने इन दोनों यात्रियों से अपील की है कि वे खुद को आइसोलेशन (Self Isolation) में रखें.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना (COVID-19) से संक्रमण का पहला मामला रायपुर (Raipur) में मिला है जिसमें 15 मार्च को लंदन से लौटी युवती में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. एम्स (AIIMS) के डॉक्टर पीड़ित युवती की निगरानी में लगे हुए है. साथ ही पिता को भी आईसोलेट कर रखा गया है. इसके अलावा युवती के घर के अन्य सदस्यों को भी होम आइसोलेट किया गया है.

प्रशासन ने सार्वजनिक किया नाम

मालूम हो कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती ने 15 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 615 में सफर किया था. फ्लाइट में उनके साथ बैठे दो सहयात्री छात्ता रेे देबदू और प्रभाकर राव भी रायपुर पहुंचे थे. लेकिन पुलिस इन दोनों यात्रियों का पता नहीं लगा पाई है. ऐसे में इन दोनों यात्रियों से मीडिया के जरिए अपील की जा रही है कि वे जहां कहीं भी हो अपने आपको पूरी तरह आइसोलेशन में रखें और जरा भी स्वस्थ होने की स्थिति में तत्काल हॉस्पिटल पहुंच अपना इलाज करवाएं.

एम्स में चल रहा युवती का इलाज

बता दें कि रायपुर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आने के बाद एम्स के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवती फिलहाल स्वस्थ है. हॉस्पिटल में युवती डॉक्टर्स की निगरानी में है और उसे सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है. संक्रमण की आशंका को देखते हुए युवती के पिता को भी अस्पताल में आईसोलेट करके रखा गया है. इधर, राहत की बात ये भी है कि शुक्रवार को 9 नए सैम्पल लिए गए जो सभी निगेटिव पाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here