दूरी बनाए रखना ही कोरोना से निपटने
का बेहतर उपाय- जितेन्द्र शुक्ला
राजनांदगांव(दावा)। जिले के नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पदभार ग्रहण पश्चात गुरुवार को पत्रकारों से मुखतिब हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।
उन्होंने जिले के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करने की बात कही। पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि अभी देश की सबसे बड़ी समस्या कोरोना वायरस है। इसने राजनांदगांव में भी अपनी दस्तक दे दी है। इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जो आदेश मिले हैं, उसका पालन कराना पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से निपटना भी जरूरी है। इससे पहले भी मैं नक्सल क्षेत्रों में काम कर चुका हूं। सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र पर काम करना मुझे अच्छा लगा। इसके बाद मुझे महासमुंद की जिम्मेदारी मिली और मेरी पसंद शुरू से राजनांदगांव रही है, जो आज मुझे मिल गई है। मैं इस जिले में बेहतर से बेहतर कार्य करूंगा और लोगों की समस्या को दूर करने में हर संभव मददगार रहूंगा।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है। यह इतना ताकतवर भी नहीं है, जितना हम समझ रहे हैं। कोराना वायरस की ताकत सिर्फ संक्रमण है। इसका प्रभाव उतना ताकतवर नहीं है, जितना कि इसका विस्तार यानि संक्रमण है। यदि इसके संक्रमण को रोक दें तो कोरोना हार सकता है। कोरोना से बचाव अन्य बीमारियों की तुलना में आसान है। हम सभी राजनांदगांववासियों से अपील करते हैं कि आपको किसी के संपर्क में नहीं आना है। कोरोना से संक्रमित एवं संदिग्ध लोगों को बाहर नहीं निकलने देना है और स्वयं को उनसे दूर रखना है।
श्री शुक्ला ने कहा कि समाज से दूरी बनाए रखना ही इस वायरस से बचने का अच्छा उपाय है। जितना हो सके, भीड़ से बचें। अति आवश्यक काम होने पर घर से कोई एक ही सदस्य बाहर निकलें। कोरोना को हम सबको मिलकर हराना है और वायरस को यह बताना है कि राजनांदगांव के लोग उससे डरते नहीं है। कोरोना की लड़ाई मेंं प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ है।