Home छत्तीसगढ़ बगैर मास्क लगाए हो रही सब्जी की खरीददारी

बगैर मास्क लगाए हो रही सब्जी की खरीददारी

42
0

पुलिस एवं न.नि. अधिकारियों की नजर नहीं
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस के भय के चलते लोगों को बाजार की भीड़ से बचाने निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पसरा वालों से सब्जी विक्रय हेतु अच्छी पहल की गई है। विशेष डिस्टेंस के आधार पर सब्जी विक्रय करने पसरा वालों को बिठाया गया है, लेकिन कई पसरा वाले ग्राहक बगैर मास्क लगाए सब्जियां की खरीदारी बिक्री कर रहे हैं। हालांकि पसरा वाले सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहे हैं, लेकिन ग्राहकों की भीड़ का इस ओर ध्यान नहीं है। इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को मात देने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाने के निर्देश दिये गये हैं, लेकिन लोग ऐसा नहीं कर रहे है और बाजार में भीड़ में दिखने लगे हैं। इन हालातों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रामक रोग तेजी से फैल सकता है। शहर के विभिन्न स्थानों के वैकल्पिक सब्जी बाजार में बगैर मास्क लगाए आ रहे खरीदारों पर ध्यान रखने न तो कोई पुलिस वाला नजर आता है और न निगम के अधिकारी, कर्मचारी नजर आते हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के चलते शहर में खरीदारी के लिए रोजाना छूट की अवधि में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निगम द्वारा शहर के फ्लाई ओवर के नीचे भदौरिया चौक, कलेक्ट्रेट के सामने, नया बस स्टैंड के सामने, सहकारी बैक के समीप, नंदलाल हार्डवेयर, टांकाघर व कोतवाली पुलिस थाना के सामने सब्जी पसरा दुकान लगाने की व्यवस्था की गई। इसी तरह शहर के गंज चौक स्थित हाट बाजार के अलावा अन्य स्थानों में सब्जी पसरा संचालन की व्यवस्था कराई गई है जिस पर नजर रखने निगम के प्रभारी अधिकारियों के साथ-साथ सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की बात कही गई थी, लेकिन इन स्थानों मेंं बगैर मास्क लगाए सब्जी खरीदारी के लिए आ रहे ग्राहकों को रोकने वाला नजर नहीं आ रहा है। पुलिस का भी इस ओर ध्यान नहीं है। हालांकि कुछ जागरूक ग्राहक मास्क लगा कर आ रहे हैं। इसी तरह कुछ सब्जी पसरा वाले भी बगैर मास्क लगाए सब्जी विक्रय कर रहे हैं, जिस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here