Home देश अब तक कोरोना वायरस के 724 मामले और 17 लोगों की मौत:...

अब तक कोरोना वायरस के 724 मामले और 17 लोगों की मौत: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

52
0

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और गृह मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस करते हुए संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कोरोना के 724 मामले सामने आए हैं। अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 75 पॉजीटिव केस सामने आए हैं और 4 लोगों की मोत हुई है। उन्‍होंने कहा कि हमने 10,000 वेंटिलेटर देने के लिए एक पीएसयू को आदेश दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने भी 1-2 महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया है। गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। होटल और किराए के घरों में सभी प्रकार की कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरतते हुए खुले में काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here