Home Uncategorized सिंघोला मां भानेश्वरी मंदिर में 1127 ज्योति प्रज्वलित

सिंघोला मां भानेश्वरी मंदिर में 1127 ज्योति प्रज्वलित

82
0

राजनांदगांव। ग्राम सिंघोला मां भानेश्वरी धाम में 1127 ज्योति कलश की स्थापना की गई हैं। पूरी दुनिया एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है लेकिन राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम सिंघोला है। जहां पर मां भानेश्वरी धाम में माता के भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। मां भानेश्वरी के भक्तों द्वारा 1127 ज्योति कलश की स्थापना कर पूरी दुनिया को कोरोना वायरस की महामारी से मुक्ति मिले इन्हीं आशा से माता के भक्तों द्वारा प्रार्थना की जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के पुजारी ने बताया कि दिनों दिन मां भानेश्वरी की भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है और ज्योति कलश स्थापना बढ़ती ही जा रही हैं। मां भानेश्वरी ट्रस्ट समिति द्वारा कोरोना वायरस से सतर्कता बरतनी ग्रामीण जनों ने बारी-बारी से दर्शन करने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here