आज सिन्धी समाज राजनांदगांव ने कोरोना वायरस संकट के इस दौर में मानव सेवा ही माधव सेवा के भाव को आगे रखते हुये स्वफूर्त होकर जरूरत मन्दो के सहायतार्थ
रु 111000 का ड्राफ्ट जिला कलेक्टर राजनन्दगांव को सौंपा,100 कट्टा रामभोग चाँवल और 15 kg के 20 डब्बे सोया बीन तेल के गांधी सभा ग्रह पहुंच कर निगम कमिशनर को सुपर्द किया ।
लीलाराम भोजवानी,सुरेश डुलानी,मुखी मन्नुमल मोटलानी, आवतराम तेजवानी,ब्रम्हानंद बजाज,रुपचंद भीमनानी, अर्जुन गंगवानी,लोकचंद लहरवानी व अमर लालवानी उपस्थित रहे व बताया कि समाज के सभी वरिष्ठ जनों का भरपूर सहयोग इस पुनीत कार्य के लिये मिला व सम्पूर्ण सिन्धी समाज राजनन्दगांव ने मुक्त हस्त से सहयोग किया तथा जिला प्रशासन को आगे किसी भी सेवा के लिये समाज तत्पर रहेगा ऐसा भरोसा दिया ।