कलेक्टर श्री मौर्य की अपील पर प्रशासन का सहयोग करने समाज सेवी संस्थान और नागरिक लगातार आ रहे आगे
राजनांदगांव ३ अप्रैल २०२०। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य की अपील पर कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की स्थिति में जरूरत मंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन को सहयोग करने जिले की समाज सेवी संस्था और नागरिक लगातार आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज श्री माहेश्वरी पंचायत राजनांदगांव द्वारा एक सौ कट्टा चावल,दस टीन तेल, दो क्विंटल राहर दाल,१५ किलो पीसी धनिया,१५ किलो पीसी हल्दी और १५ किलो पीसी मिर्ची दी गई। पंचायत के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गांधी सभा गृह में अधिकारियों को यह सामग्री सौंपी। श्री माहेश्वरी पंचायत राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री पवन डागा, श्री सत्यनारायण डागा, श्री ओम प्रकाश लढ्ढा, श्री संजय लढ्ढा, श्री राजेश चितलांगया, श्री हेमंत मालू,श्री कमल गांधी, श्री मदन राठी,श्री रमेश डागा और श्री सुरेश सोनी ने यह राशन सामग्री सौंपी।