Home छत्तीसगढ़ सांसद संतोष पांडेय ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

सांसद संतोष पांडेय ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

44
0
  • गंडई, छुईखदान, सडक़ चिरचारी एवं मेडिकल कालेज अस्पताल का किया निरीक्षण

राजनांदगांव(दावा)। सांसद संतोष पांडेय ने आज विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल कॉलेज तथा अस्पतालों का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए उन्होंने आज गंडई, छुईखदान, राजनांदगांव के अस्पताल व मेडिकल कॉलेज एवं सडक़ चिरचारी का सघन दौरा किया। इस दौरान संतोष पांडेय ने चिकित्सकों व स्टाफ के कर्मचारियों से भी चर्चा की और आवश्यक दवाओं तथा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी की। श्री पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में संबंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और हर आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इस संकट की समय में योद्धाओं की तरह कोरोना महामारी से लड़ रहे सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जान बचाने के लिए वे दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए उसके साथ ही ऐसे कई लोग हैं जो नि:स्वार्थ भाव से इस संकट के समय में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे हैं। 130 करोड़ भारतीयों की इसी एकजुटता और अनुशासन से हम सभी जल्द ही इस महामारी को देश से जड़ समेत बाहर फेकने में जरूर कामयाब होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here