Home छत्तीसगढ़ विधायक बघेल व जिलाध्यक्ष कोठारी राहत सामग्री लेकर पहुंचे सडक़ चिरचारी

विधायक बघेल व जिलाध्यक्ष कोठारी राहत सामग्री लेकर पहुंचे सडक़ चिरचारी

53
0

शिविर में पारिवारिक वातावरण बना कर जीतेंगे कोरोना की जंग- पदम कोठारी

राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस प्रकोप के चलते लॉक डाउन में बिहार, झारखंड, उड़ीसा के लगभग 600 मजदूर महाराष्ट्र सीमा से लगे छग के ग्राम सडक़ चिरचारी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मानवीय संवेदना को प्रमुखता देते जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किये राहत शिविर में रुके हुए हैं, जहां पहुँच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, रामछत्री चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश वर्मा, डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के साथ खाद्य सामग्री लेकर पहुंच कर शिविरार्थियों का हालचाल जाना।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि विधायक भुनेश्वर बघेल व जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी शनिवार को दोपहर में सडक़ चिरचारी के शिविरार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जो हालत बने हैं, उसी के चलते हम सब जहाँ जिस हालात में हैं, उसी हालात में रहने मजबूर हैं। उसी में हम सबकी भलाई है। आप सब अन्य प्रदेश के निवासी जरूर हैं, पर आप हमारे मानवीय बंधु है। इसी मानवता से छग प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये राहत शिविर प्रारंभ करवाया है। तात्कालिक रूप से अच्छी व्यवस्था का पूरा प्रयास है। कहीं कोई कमी हो तो पारिवारिक वातावरण बनाकर मौके की नजाकत को ध्यान में रख कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें और खाद्य सामग्री को चिरचारी राहत शिविर के प्रभारी को सौंप कर व्यवस्था में सुधार हम सब मिलकर करने का प्रयास पर जोर दिया।
इस अवसर पर टाइगर क्लब तुमड़ीबोड के अध्यक्ष अजय जैन, राकेश शर्मा सहित हरीश भंडारी, रिमी भाटिया, अनिल मेश्राम चिरचारी के नूतेंद्र सिन्हा, बिल्लू खान, विक्की श्रीवास्तव, जयराम साहू, रमाकांत साहू आदि उपस्थित थे। विधायक बघेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने सभी मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन के स्थल एवं स्वयं की साफ सफाई पर जागरूक होने का निवेदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here