कलेक्टर ने साल्हेवारा चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कल साल्हेवारा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए 22 मार्च को लॉक डाउन के बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सीमा में आवागमन बाधित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण चेक पोस्ट में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। चेक पोस्ट में 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि कल 4 गाडिय़ां मध्यप्रदेश से आई जो आवश्यक वस्तुओं की थी।
विभाग की टीम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उन व्यक्ति तथा गाडिय़ों की जानकारी रजिस्टर में संधारित की जा रही है। श्री मौर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति से राज्य में प्रवेश न दे और जो व्यक्ति जिले में आ रहे है उन्हें पूरा हेल्थ चेकअप करने के बाद ही प्रवेश कराया जाए। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. दिप्ती वर्मा, जनपद सीईओ सुदर्शन बगरती और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।