गरीब परिवारों को राहत सामाग्री देने महापौर ने की सभी पार्षदों से अपील
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना वायरस के कारण आई गंभीर आपदा की घडी में लॉक डाउन के कारण शासन निर्देश के अनुक्रम में प्रशासन द्वारा सर्वे कर गरीब परिवारों को भोजन व राहत सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी कडी में अत्यंत गरीब परिवार जिनका इस विषम परिस्थित में रोजी मजदूरी नहीं होने के कारण रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी प्रकार बाहर से आये हुये व्यक्ति जो इस विपदा में फंसे हुये हैं और आज उनके पास राहत सामाग्री नहीं हैं, उन्हें राहत सामाग्री उपलब्ध कराने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा शासन से महापौर व पार्षद निधि से राहत सामाग्री क्रय कर वितरण करने अनुमति मांगी गयी थी। इसके तहत शासन द्वारा वार्डो में आवश्यकतानुसार राहत सामाग्री वितरण करने स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति के अनुक्रम में गरीब परिवारों को राशन वितरण करने की तैयारी नगर निगम द्वारा की जा रही है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना आपदा के समय लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस बात का ध्यान रखने उनके द्वारा निर्देश जारी किया गया था। इसके तहत ऐसे व्यक्ति जो वनांचल तथा ग्रामीण क्षेत्र से आकर निवासरत है तथा ऐसे व्यक्ति जो दूसरे जिले व राज्य से आये हुये है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे व्यक्तियों को सर्वे कराकर सामाजिक संस्थाओं की मदद से भेाजन व राहत सामाग्री वितरण किया जा रहा है। कई ऐसे गरीब परिवार जिसमें बी.पी.एल. परिवार, दिहाडी मजदूर, ठेला खोमचा वाले दुकानों में काम करने वाले श्रमिक एवं राशन कार्ड विहिन व्यक्ति जिनके पास भोजन सामाग्री नहीं है और लॉक डाउन के कारण काम के अभाव में रोजी रोटी की भी समस्या आ गयी है। ऐसे परिवारों को राहत सामाग्री उपलब्ध कराने महापौर निधि से 10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसे शासन के पास महापौर निधि सहित पार्षद निधि से राहत सामाग्री क्रय कर वितरण करने अनुमति मांगी गयी थी, जिस पर शासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुमति प्रदान की गई, अनुमति के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर राहत सामाग्री वितरण करने तैयारी की जा रही है और दो दिवस के भीतर गरीब परिवारों को राहत सामाग्री वितरण किया जायेगा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने सभी पार्षदों से अपील की है कि अपने अपने वार्डो के गरीब परिवारों का सर्वे कर नाम, पता, आधार नम्बर व बी.पी.एल. राशन कार्ड नम्बर सहित सूची नगर निगम में उपलब्ध कराएं। साथ ही ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लेकिन वे अत्यंत गरीब है और उनके पास जीवन यापन का साधन नहीं है। ऐसे व्यक्तियों की सूची नगर निगम में तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें राहत सामाग्री वितरित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने पाषर्दो से अपने निधि से राहत सामाग्री वितरण करने अनुशंसा करने की अपील की है, ताकि नगर का एक भी व्यक्ति भूखा न रहे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने नागरिकों द्वारा स्वेच्छिक कफ्र्यू का शत प्रतिशत पालन करने के अलावा लॉक डाउन में घरों में रहकर सहयोग करने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आगे भी इसी प्रकार सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि हम घर में रहकर ही कोरोना को भगा सकते है। धैर्य रखकर, सावधानी बरते, सुरक्षित रहकर ही हम कोरोना वायरस से लड़ सकते हंै।