चेंबर आफ कामर्स ने लिखा कलेक्टर को पत्र
राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि ग्राहकों के द्वारा भीड़ लगाने की सजा दुकानदारों को न दी जाए।
उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि आपके द्वारा निर्देशित नियमों का व्यापारी लगातार पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। उसके बावजूद आम जनता या ग्राहक दुकान में बीच में घुस जाते हैं। कोई तो मुझे पहले, मुझे पहले के चक्कर में आपस में लड़ाई कर लेते हैं। उनको भी दुकानदार समझा रहे हैं। आपसी दूरी की बात लगातार दुकानदार कह रहे हैं। इसके बावजूद कुछ गलतियां लोग या ग्राहक कर रहे हैं और उनकी गलतियों का नुकसान दुकानदार को चालान, फाइन आदि के माध्यम से उठाना पड़ रहा है। लगातार ये बाते व्यापारियों द्वारा मेरे ध्यान में लाई जा रही है। इन सब कारणों से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि आज भी हमारे कई दुकानदारों का फाइन हुआ है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। अनेक कोशिशों के बावजूद ग्राहकों की गलतियों का खामियाजा दुकानदार क्यों भुगते? रोज कॉर्नर, भारत जनरल, मानव मंदिर आदि संस्थानों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में अधिकतर दुकानदार पर नायब तहसीलदार राजू पटेल के द्वारा की जा रही कार्यवाही, की गई है। इन विपरीत परिस्थितियो में जान जोखिम में डाल कर ये भी आप की तरह सेवा दे रहे हैं। अत: आपसे निवेदन है कि ऐसे मामलों में दुकानदारों को परेशान न किया जाए। साथ ही आर्थिक बोझ भी न डाला जाए। परिस्थितियों को समझते हुए इस पर अंकुश जरूरी है। अत: निवेदन है कि ऐसे अधिकारी को समझाइश दें, ताकि आगे इसकी पुनरावृति न हो और व्यापारियों को दुकान बंद करने का निर्णय लेना पड़े।