Home Uncategorized जनपद अध्यक्ष के गांव में पेयजल संकट

जनपद अध्यक्ष के गांव में पेयजल संकट

62
0

तीन तालाब, 14 हैंडपंप सब बेकार
राजनांदगांव(दावा)। राजनांदगांव जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी का गांव अभी से पेयजल संकट से जूझने लगा है। गांव में तीन तालाब और 14 बोरिंग होने के बावजूद लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
जिला मुख्यालय से 12 किमी दूरस्थ ग्राम जराही के आश्रित शिकारी टोला जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी का गृह ग्राम है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जराही की जनसंख्या 665 है और आश्रित ग्राम शिकारी टोला की 431 जनसंख्या है। शिकारीटोला में आज तक कोई भी इस गांव से सरपंच नहीं बन पाया है, जिसके कारण से इस गांव की मुख्य समस्या पीने की पानी का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। गांव में कुल 14 हैंडपंप हैं, जिसमें दो ही हैंडपंप से ग्रामीणों को निस्तार करना पड़ रहा है। गांव में तीन तालाब हैं, जिसमें से एक तालाब पूरी तरह सूखा चुका है। दूसरे तालाब में विगत दिनों हुई बारिश का पानी कम मात्रा में भरा हुआ है। तीसरे तालाब का पानी निस्तार के योग्य नहीं है। गृहग्राम होने के कारण उन्होंने अपने गांव की समस्या से सीईओ को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण ग्रामीणों को दिनोंदिन पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस गांव में आज तक कोई सरपंच नहीं बन पाया, जिसके कारण से ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को चाहिए कि पानी की समस्याओ से ग्रामीण जनों को छुटकारा दिलाएं, नहीं तो आगामी भीषण गर्मी में यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सूर्यकांत भंडारी ने बताया कि बोईरडीह सरहद से खैरझिटी पहुंच मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 1 .1/2 किलोमीटर है, जिसमें नया डब्ल्यूबीएम सडक़ की जरुरत है, क्योंकि ग्राम बोईरडीह से होते हुए तिलई से फिर खैरझिटी लगभग 8 किलोमीटर पड़ जाता हैं इसी तरह से शिकारी टोला, जराही, कलडबरी से डुमरहीह और फिर खैरझिटी दूरी लगभग नौ किलोमीटर हैं। अगर मात्र 1.1/2 किलोमीटर दूरी नवीन सडक़ डब्ल्यूबीएम सडक़ का निर्माण हो जाये तो ग्रामीणों को जो अभी अतिरिक्त दूरी तय करना नहीं पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here