राजनांदगाव(दावा)। वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोविद 19 संक्रमण से जूझ रहा है. पूरा देश लॉक डाउन के माध्यम से करोना वायरस के विरुद्ध लड़ रहा है. इसी परिपेक्ष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य से जुड़े रहने के लिए डीपीएस राजनांदगाव की प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला दीक्षित के मार्ग दर्शन में प्रबुद्ध शिक्षकों द्वारा विगत 1 माह से ऑनलाइन कक्षाएं सफलता पूर्वक चलाई जा रही है. कक्षाएं विधिवत समय सारिणी, विषयानुसार कुशल मार्गदर्शन में चल रही है. शिक्षण हेतु व्हाट्सप्प, कांफ्रेंस कॉल, रिकार्डेड लेक्चर्स, डाउट क्लीयरिंग के माध्यम से एवं गणित विषय हेतु फस्र्ट इन मैथ प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य जुम्बा डांस एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनका मूल्यांकन करके स्कूल खुलने की पश्चात सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बच्चों को विधिवत गृह कार्य भी दिया जा रहा है. प्राचार्य श्रीमती उर्मिला दीक्षित द्वारा सतत निरीक्षण, परीक्षण एवं पाठ्य योजना का अवलोकन किया जा रहा है तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है. विद्यार्थियों की इस ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थिति सराहनीय है और वे आधुनिक तकनीक द्वारा समय का सदउपयोग करते हुए इन कक्षाओं का लाभ उठा रहे है. डी पी एस, राजनांदगाव की इस पहल का अभिभावकों ने भी स्वागत किया है. विद्यालय के चेयरमैन ललित भंसाली ने अभिभावकों के सहयोग का धन्यवाद देते हुए कहा है की डी पी एस, परिवार हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और उनका शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसी लिए हमने लॉकडाउन का पालन करते हुए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की है.