राजनांदगांव(दावा)। महापौर हेमा देशमुख ने आज दूसरी बार कलेक्टर को पत्र लिखकर सब्जी पसरा को फ्लाई ओवर के ही नीचे लगाए जाने का आग्रह किया है। महापौर ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उनके आदेश क्रमांक 1161 व दिनांक 21 अप्रैल का हवाला देते हुए सब्जी व फल विक्रेताओं को पुन: फ्लाई ओवर के नीचे स्थापित करने हेतु पुनर्विचार का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि फ्लाई ओवर के नीचे की खाली भूमि का प्रबंधन नगर निगम द्वारा किया जाता है। पूर्व में वहां सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण भी निगम द्वारा किया गया था। साथ ही सौंदर्यीकरण के तहत विद्युत व्यवस्था व पेंटिंग कार्य किया गया है। कलेक्ट्रेट के सामने चेकर टाइल्सनगरनिगम के द्वारा ही लगाई गई है तथा वहां नियमित साफ-सफाई भी कराई जाती है। इसके अलाव पुरानाबस स्टैंड चौक, पोस्ट आफिस चौक व महावीर चौक के पास फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग के लिए निविदा भी आमत्रित की गई है। चूंकि सब्जी व्यवसायी अस्थाई पसरा लगाकर व्यवसाय करते थे और उनके द्वारा पक्का निर्माण नहीं किया जा रहा है, न ही निगम द्वारा वहां कोई निर्माण कार्य प्रस्तावित था। इन बातों के मद्देनजर सब्जी विक्रेता एवं नागरिकों की मांग पर पुनर्विचार कर सोशल डिस्टेंसिंग कापालन करते हुए फ्लाई ओवर के नीचे सब्जी विक्रय कराने हेतु आदेशित करें।