Home छत्तीसगढ़ ग्रीन जोन में होने से नांदगांव में बढ़ेंगी व्यापारिक हलचल

ग्रीन जोन में होने से नांदगांव में बढ़ेंगी व्यापारिक हलचल

36
0

शराब दुकान, पान ठेला सहित अन्य कारोबार खुलने की उम्मीद
राजनांदगांव(दावा)। केंद्र सरकार की सूची में राजनांदगांव को ग्रीन जोन में शामिल किए जाने के बाद व्यापारिक हलचल बढऩे की उम्मीद बढ़ गई है। इसके चलते लोग अब अपने कारोबार को शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि अधिकारिक रूप से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
केंद्र सरकार द्वारा एक मई को जारी गाईड लाइन में ग्रीन जोन वाले शहरों में शराब दुकानों, पान ठेला, इलेक्ट्रॉनिक्स और यातायात के लिहाज से बसों की आवाजाही को छूट दिए जाने के बाद व्यापारिक गतिविधि में तेजी आने की संभावना है। इसी आधार पर लोग घर से बाहर निकलकर कारोबार करने की प्रारंभिक तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ शर्तों के आधार पर तीन मई के बाद लोगों को व्यापार करने का मौका मिलेगा। तीसरे दौर के लॉकडाउन के बीच 17 मई तक लोगों को तमाम गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। केंद्र सरकार ने जो सूची जारी की है कि उसमें राजनांदगांव को ग्रीन जोन में रखा गया है। माना जा रहा है कि चार मई सोमवार से शराब दुकानें और पंजीयन कार्यालय भी खुल सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान पंजीयन कार्यालय और शराब दुकान में पूरी तरह ताला लगा रहा। वहीं केंद्र सरकार ने बसों के संचालन में यह शर्त भी जोड़ दी है कि यात्रियों की तादाद बस के क्षमता के अनुसार आधा होगा। वहीं शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही कारोबार होगा। गत 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में व्यापारिक गतिविधियां पूरी ठप्प पड़ी हुई हैं। एक मई को जारी हुए गाईड लाइन में छूट की समय-सीमा को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। जिले में किराना, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल पंप के अलावा अन्य आवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है।
इतना ही नहीं बाजार खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। निगम के अलावा बैंक, तहसील व जनपद सहित कई विभागों में कामकाज शुरू हो चुका है। शेष दफ्तर भी चार मई से खुल जाएंगे। सभी शासकीय दफ्तरों को सैनिटाइज करने की तैयारी चल रही है। दफ्तरों के खुलते ही लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से सैनिटाइज किया जा रहा है। पंजीयन कार्यालय भी चार मई को खुल जाएगी। शराब दुकानों को भी खोलने की तैयारी चल रही है। गत् 22 मार्च से शराब दुकानें बंद है। शराब दुकानें बंद होने से सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर शराबियों की छटपटाहट बढ़ गई है। शराब दुकानें खुलने खुलेगी तो पहले ही दिन आबकारी व पुलिस के लिए भीड़ को सम्हालने की बड़ी चुनौती रहेगी। बड़े आयोजनों के साथ स्कूल-कॉलेज, मॉल, थियेटर एवं उद्यानों पर फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here