Home छत्तीसगढ़ खेत में फड़ जमाकर जुआ खेलते नौ जुआरी गिरफ्तार

खेत में फड़ जमाकर जुआ खेलते नौ जुआरी गिरफ्तार

42
0

कवर्धा (दावा)। लॉक डाउन के दौरान बोड़ला थाना क्षेत्र के पोंडी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहरसरी में दबिस देकर बोड़ला पुलिस ने जुआ खेलते 9 जुआरियों को दबोचने में सफलता हांसिल की है।
बोड़ला थाना प्रभारी टीआई एसआर सोनी ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर दल बल के साथ गांव के खेत में फड़ जमाकर जुआ खेल रहे 9 लोगो के पास से नगद राशि सहित मोबाइल जब्त किया गया है। गिरफ्त में आए आरोपी सुदर्शन वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा आयु 40 वर्ष, राम नारायण वर्मा पिता राम निहोरा वर्मा आयु 45 वर्ष, हीरा लाल वर्मा पिता खोरबहरा आयु 40 वर्ष, रामकिशन वर्मा पिता जुगुत आयु 22 वर्ष, राघव वर्मा पिता तिलक वर्मा आयु 22 वर्ष, धनेश वर्मा पिता रामशरण वर्मा आयु 36 वर्ष, राकेश वर्मा पिता राम दरबार वर्मा आयु 27 वर्ष, दुर्गेश शर्मा पिता रामकुमार शर्मा आयु 28 वर्ष, कलेश्वर सतनामी पिता दुकाल सतनामी आयु 28 वर्ष के खिलाफ जुआ एक्ट व लॉक डाउन का उल्लंघन किए जाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि मौके पर पुलिस की दबिश की भनक पाकर कुछ जुआरी भागने में सफल भी हो गए। कार्यवाही में एएसआई लखीराम नेताम, संजू चन्दवंशी, आरक्षक रतिराम यादव, कपिल धुर्वे, देवा धुर्वे, जीवन पटेल ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here