एसपी ने ली सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संकट और लाकडाऊन के चलते अन्य प्रदेशों से छत्तीसगढ़ लौट रहे मजदूरों की बागनदी बार्डर पर उमड़ रही भीड़ और उनकी सकुशल वापसी के इंतजाम हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने शनिवार को शहर के समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में बागनदी सीमा पर बाहर से आ रहे मजदूरों की भीड़ और उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। इस बीच एसपी श्री शुक्ला ने बैठक में उपस्थित लोगों से श्रमिकों को गंतव्य स्थानों में भेजने बसों के लिये डीजल एवं बागनदी के लंगर की व्यवस्था हेतु आवश्यक सहयोग देने की अपील की। जिस पर सकल जैन श्री संघ ने बागनदी बार्डर पर पहुंचने वाले मजदूरों के पांच दिनों के लंगर की व्यवस्था करने की सहमति जताई। इसी तरह थर्माकोल कंपनी के सुनील अग्रवाल ने दस बसों का इंतजाम करने, कमल साल्वेंट कंपनी के सुनील मूंदड़ा ने मजदूरों को उनके गांवों तक पहुंचाने के लिए पांच बसों का खर्च वहन करने, धनलक्ष्मी पेपर मिल के विनोद लोहिया ने भी पांच बसों का खर्च, महावीर ग्रुप के विनोद बोहरा ने दो लाख रूपए देने की घोषणा की। युवा नेता तथागत पांडे, रनर ग्रुप व तुमड़ीबोड़ की संस्था ने वालिंटियर और सेनिटाइजर की व्यवस्था करने की सहमति दी।
इसी तरह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. ए.एस. दीक्षित ने 51 हजार रूपए देने और ड्रग एंड केमिस्ट एसो. ने जरूरत पडऩे पर बसों में फास्ट एड बॉक्स देने की सहमति दी। माहेश्वरी समाज के पवन डागा ने बार्डर पर मजदूरों के दो दिनों का लंगर, सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष नरेश डाकलिया ने पांच दिनों तक बार्डर पर लंगर का खर्च उठाने और पाश्र्ववम ग्रुप से राजेश जैन बाफना ने 50 बसों की व्यवस्था कराने की सहमति दी। बैठक में एएसपी सुरेशा चौबे, सीएसपी एम.एस. चंद्रा, अशोक चौधरी, अधिवक्ता खेमचंद जैन, उमाकांत भारद्वाज, भावेश बैद, योगेश बागड़ी, संजय सिंगी, भुमन मिराणी, गोपाल चंदाराणा, रोमेश शर्मा, बर्फानी आश्रम से गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू, संजय जैन, तथागत पांडे आदि उपस्थित थे।