Home देश देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार, 39 हजार स्वस्थ हुए,...

देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार, 39 हजार स्वस्थ हुए, 3155 मौतें

84
0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। 18 मई, सोमवार की रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में इस समय 1 लाख 293 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 57 हजार 926 एक्टिव केस हैं। अभी तक 39 हजार 231 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 3155 है। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से मिली सूचनाओं के मुताबिक देश में सोमवार को कुल 1,987 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 97,376 पर पहुंच गया। सोमवार को 66 लोगों की मौत हुई, जिसमें गुजरात में 35, दिल्ली में 12, बंगाल में 6, तमिलनाडु, पंजाब व मध्य प्रदेश में तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर में दो और असम व बिहार में एक-एक मौत शामिल है। राजधानी दिल्ली में नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। सोमवार को 299 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या बढक़र 10,054 हो गई। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है, जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here