Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING :सोमनी क्षेत्र के ईरा गांव में तीन और डोंगरगांव में...

BIG BREAKING :सोमनी क्षेत्र के ईरा गांव में तीन और डोंगरगांव में एक कोरोना मरीज की पुष्टि पिछले 12 घंटा में जिले में 4 और नए मरीज मिलने से मचा हडक़ंप

54
0

राजनांदगंव (दावा) जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों में जिले के अलग-अलग जगहों से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन को होश उड़ गए हैं।
गुरुवार को राजनांदगांव ब्लाक के सोमनी क्षेत्र के ईरा गांव में तीन और डोंगरगांव में एक नए कोरोना मरीज सामने आया है। सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि ईरा गांव में क्वारंटाइन सेंटर में रखे मजदूरों का सेंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था। इसमें से तीन मजदूरों का सेंपल पॉजिटिव आया है। वहीं डोंगरगांव से भी एक मरीज का सेंपल पॉजिटिव आया है। चारो कोरोना मरीजों को पेन्ड्री स्थित कोविन 19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरना पॉजिटिव आए सभी मजदूर महाराष्ट्र, चेन्नई व अन्य जगहों से पहुंचे थे और इन्हे गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
मंगलवार को 4 मरीजों की हुई थी पुष्टि
गौरतलब है कि मंगलवार को मोहला क्षेत्र के करमोता गांव में 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आया था। वहीं बुधवार को डोंगरगढ़ निवासी डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। पिछले तीन दिन में जिले में कोरोना के 9 मरीज सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here