Home छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज राजनांदगांव जिले में 10 पॉजिटिव मिले

ब्रेकिंग न्यूज राजनांदगांव जिले में 10 पॉजिटिव मिले

60
0

राजनांदगांव, 23 मई, शाम 7.56 बजे। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सरहद का जिला राजनांदगांव में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पा रहा है। आज शाम 10 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार जिले में भी एक पॉजिटिव मिला है।
 
एम्स रायपुर ने अभी शाम ट्वीट पर बताया कि एम्स द्वारा जांच में आज 11 और पॉजिटिव निकले हैं। 

राजनांदगांव में लगातार पांचवे दिन कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आया हैं। छुरिया विकासखंड के आमगांव में एकमुश्त 10 केस सामने आया हैं। राजनांदगांव कलेक्टर जेपी मौरय ने मामले की पुष्टि करते बताया कि एमस की जांच रिपोर्ट में सभी कोरोना ये पीडित मिले हैं। सभी के अप्रवासी मजदूर होने की आशंका जताई जा रही हैं। सभी राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु लाया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here