Home छत्तीसगढ़ सफाई नहीं होने से नालियां जाम, फैल रही गंदगी, बीमारी का खतरा

सफाई नहीं होने से नालियां जाम, फैल रही गंदगी, बीमारी का खतरा

41
0

वार्ड 46 बसंतपुर क्लब चौक में सफाई व्यवस्था बदहाल, वार्डवासियों में आक्रोश
राजनांदगांव (दावा)। हाल ही में शहर को स्वच्छता रेटिंग में थ्री स्टार हासिल हुआ है, लेकिन शहर के अंदरुनी वार्डों का हाल बेहाल है। अंदरुनी वार्डों के मोहल्लों में सफाई व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है। नगर निगम द्वारा बाजार क्षेत्र व हाइवे किनारे के वार्डों व मोहल्लों में सफाई तो किया जा रहा है, लेकिन अंदर के वार्डों में सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
शहर के वार्ड 46 बसंतपुर क्लब चौक गली नंबर एक में पिछले कई दिनों से सफाई नहीं हो रहा है। सफाई नहीं होने से मोहल्ले की नालियां जाम है और गंदा पानी मोहल्ले में फैल रहा है। इसके कारण यहां पर गंदगी का आलम है और क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा है।
माह में एक या दो दिन ही सफाई

वार्डवासी संतोष श्रीवास्तव और मुन्ना यादव ने बताया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सफाई कर्मी माह में एक या दो दिन ही आते हैं। इसकी वजह से नली व गलियों में गंदगी पसरी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन पार्षद व्यवस्था सुधराने गंभीरता नहीं दिखा रहा है। वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन भी नहीं हो रहा है। इसकी वजह से नुक्कड़ों में भी गंदगी पसरी रहती है।
सडक़ों का भी बुरा हाल, मरम्मत भी नहीं
पूर्व पार्षद हेमंत शेखर यादव ने बताया कि वार्ड में बदहाल सफाई व्यवस्था के अलावा सडक़ों का भी बुरा हाल है। वार्ड के कई गलियों की सडक़ जर्जर अवस्था में है। इसका सुधार करने निगम प्रशासन से कई बार मांग की गई है, लेकिन निगम सडक़ों को बनवाने ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्या को लेकर रहवासियों के साथ उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here