Home छत्तीसगढ़ रूस में फंसे मेडिकल विद्यार्थियों को वापस डॉ. रमन सिंह ने की...

रूस में फंसे मेडिकल विद्यार्थियों को वापस डॉ. रमन सिंह ने की केन्द्रीय मंत्री से चर्चा

55
0

रायपुर (दावा)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रूस में फंसे हुए मेडिकल छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ वापस लाने हेतु गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी से चर्चा की एवं उन्हें दिल्ली से रायपुर आने में कठिनाई न हो, इसके लिए आग्रह किया। उन्होंने गृह राज्यमंत्री से यह भी कहा कि आने वाले सभी विद्यार्थियों को रायपुर में ही राज्य शासन द्वारा चिन्हित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया जाये।
गृह राज्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के इस आग्रह पर आश्वासन दिया कि इस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात् पूर्व मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह सचिव, अजय भल्ला से भी इस संदर्भ में चर्चा की एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा मेडिकल छात्र-छात्राओं को रशिया से लाने की संपूर्ण जानकारी पालक संघ की ओर से राजेश अग्रवाल ने उपलब्ध कराई और सभी छात्र-छात्राओं को जल्द ही गृह राज्य छत्तीसगढ़ लाने का निवेदन किया।

डॉ. रमन ने दी झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि
रायुपर (दावा)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज ही के दिन सात साल पहले बस्तर के झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 25 मई का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। आज ही के दिन नक्सलियों द्वारा हमारे राजनीतिक साथियोंं की नृशंस हत्या कर दी गई थी और हमने अच्छे मित्रों को खो दिया था। मैं आज अपने सभी शहीद साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here