राजनांदगांव जिले में फिर से मिले 12 कोरोना पॉजिटिव,जिले के डोंगरगढ़ और छुरिया ब्लाक अंबागढ़ चौकी ब्लाक में मिले मामले।सभी को पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज पेंड्री में लाने की तैयारी,राजनांदगांव में कुल 34 कोरोना पॉजिटिव की संख्या,सीएचएमओ डॉ मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि।
देखिए कहां कितने मरीज
1) डोंगरगढ़ शहर में 3, हरसिंगी ग्राम डोंगरगढ़ ग्रामीण में 3।
2) छुरिया के आमगांव में 3
3) अंम्बागढ़ चौकी के ग्राम पिनकापर में 2 अंम्बागढ़ चौकी के ग्राम कोसाटोला में 1
टोटल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने।