नहीं थे कोरोना के लक्षण आरटीपीसीआर सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया जाएगा
राजनांदगांव 26 मई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी ने सूचना दी है कि विकासखण्ड छुरिया के ग्राम गहिराभेड़ी में 25 मई 2020 को सायं 6.36 बजे रांची से पहुंचे प्रवासी मजदूर रेवाराम पिता स्व. रामसाय यादव को क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला गहिराभेड़ी में क्वारेन्टीन किया गया था। क्वारेंटाईन के दौरान संबंधित को कोरोना के कोई भी लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ नहीं था। क्वारेंटाईन परिसर में गिरा पड़ा देख गांव की एक महिला द्वारा ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सूचना दी गई। ग्राम पंचायत गहिराभेड़ी के सरपंच द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार 25 मई 2020 को रात्रि 8.30 बजे घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सरपंच ग्राम पंचायत गहिराभेड़ी, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामीणजन घटना स्थल पहुंचे। जहां रेवाराम पिता स्व. रामसाय यादव मृत अवस्था में पाया गया। तत्पश्चात् मृतक रेवाराम को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मरचूरी में रखवाया गया चूंकि मृतक अन्य राज्य से आया था इस कारण आरटीपीसीआर सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया जाएगा।