रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 14 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया है. सभी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद सीईओ) बनाया गया है. इससे कुछ दिन पहले ही 23 जिले के कलेक्टर भी बदले गए थे. हाल ही में विवादों में रही रुचि शर्मा को जशपुर जिले का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. रायपुर डिप्टी कलेक्टर अर्चना पांडे को गरियाबंद भेज दिया गया है.