Home छत्तीसगढ़ मुर्गा खाने के विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई की कर...

मुर्गा खाने के विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या

46
0

० बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोधी का मामला, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव (दावा)। बकरकट्टा थानाक्षेत्र के ग्राम सरोधी में मुर्गा खाने के नाम पर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद बाद मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बड़े भाई फरार हो गया था। पुलिस कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरोधी निवासी अजीत मरकाम एवं मजीत मरकाम दोनों भाइयों के बीच मुर्गा खाने के नाम पर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद छोटे भाई मजीत मरकाम गंभीर रुप से घायल हो गया और घर में अचेत अवस्था में पड़ा रहा। मारपीट करने के बाद बड़े भाई अजीत मरकाम मौके से फरार हो गया।

मां व पिता गए थे हर्रा तोडऩे जंगल

कुछ समय बाद अजीत मरकाम के पिता व मां जंगल से हर्रा तोड़ कर वापस घर लौटे। इस दौरान मजीत मरकाम घर में अचेत अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से बेहोश पड़े मजीत मरकाम को बकरकट्टा अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान मजीत मरकाम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मुर्गा खाने के विवाद पर दो भाईयों के बीच हुई लड़ाई में बड़े भाई अजीत मरकाम के हाथों छोटे भाई मजीत मरकाम की हत्या हो गई। पुलिस आरोपी बड़े भाई अजीत मरकाम को धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here