० बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम सरोधी का मामला, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव (दावा)। बकरकट्टा थानाक्षेत्र के ग्राम सरोधी में मुर्गा खाने के नाम पर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद बाद मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बड़े भाई फरार हो गया था। पुलिस कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरोधी निवासी अजीत मरकाम एवं मजीत मरकाम दोनों भाइयों के बीच मुर्गा खाने के नाम पर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद छोटे भाई मजीत मरकाम गंभीर रुप से घायल हो गया और घर में अचेत अवस्था में पड़ा रहा। मारपीट करने के बाद बड़े भाई अजीत मरकाम मौके से फरार हो गया।