Home छत्तीसगढ़ जंगल में जुए के फड़ में सवा 2 लाख नगदी के साथ...

जंगल में जुए के फड़ में सवा 2 लाख नगदी के साथ 11 गिरफ्तार

45
0

चिचोला पुलिस चौकी की क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
राजनांदगांव(दावा)। चिचोला थानाक्षेत्र के सडक़ बंजारी के जंगल में जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। चिचोला चौकी प्रभारी अजयकांत तिवारी द्वारा छापामार कार्रवाई कर ताश की पत्ती से जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों के पास से 2 लाख 2600 रुपए नगदी व ताश की पत्ती बरामद की गई है।
श्री तिवारी ने बताया कि सोमवार रात को मुखबीर से सूचना मिली कि हाइवे से लगे ग्राम सडक़ बंजारी में शंकर ढाबा के पीछे जंगल में कुछ लोग 52 पत्ती में रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 11 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 2 लाख 2600 रुपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश व मोबाइल बरामद की गई है।
अलग-अलग जगहों से जुटे थे आरोपी
श्री तिवारी ने बताया कि मौके से जुआं खेलते लंबोदर सोनी पिता बिहारी सोनी 52 वर्ष निवासी गैंदाटोला , एनेंद्र सिन्हा पिता हीरालाल 45 वर्ष रेवाडीह, गोपाल यादव पिता कविलाश यादव 49 वर्ष बरहमपुर, रोमल भाटिया पिता अरविंद भाटिया 29 वर्ष बोरतलाब, बंसत मालेकर पिता समारू 43 वर्ष बोरतलाब, अजीज खान पिता गुलजार खान 55 वर्ष मोतीपुर, राजेश भट्ट पिता सीताराम 41वर्ष बजरंगपुर, कैलाश उईके पिता नामदेव 38 वर्ष बोरतलाब, दिव्यांश सिंह पिता दिलीप सिंह 24 वर्ष सडक़ चिरचारी, मनोज साहू पिता बीरसिंग 42 वर्ष हीरापुर, जयप्रकाश पिता सीताराम 48 वर्ष बजरंगपुर, को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में चिचोला टीआई अजयकांत तिवारी, टीम में सहायक उपनिरीक्षक कोमल मिंज, प्रधान आरक्षक मालिकराम भरद्वाज, भुवन वर्मा, सुनील ठाकुर, हिरम चंद्रवंशी, प्रभाकर मंडावी, मुद्रिका दुबे, लीलाधर मंडलोई शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here