Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से की अपील: मुख्यमंत्री सहायता कोष...

मुख्यमंत्री बघेल ने शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से की अपील: मुख्यमंत्री सहायता कोष में करें पुनः सहयोग

67
0

रायपुर, 9 जून 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कार्यरत सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि कोरोना महामारी के इस संकट में जरूरतमंदों और पीड़ितों की सहायता के लिए पूर्व की तरह आगे भी सहयोग राशि प्रदान करें। श्री बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी गई सहयोग राशि से इस संकटकाल में जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है। उन्होंने सभी से पुनः अपील की है कि संकट की इस घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों, जरूरतमंदों और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर पूर्व की तरह मुख्यमंत्री सहायता कोष में और सहयोग राशि प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सामाजिक और स्वयं सेवी संगठनों, औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित आमजनों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, IFSC CODE: SBIN0004286 पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ ही यूपीआई आईडी- cgcmrelieffund@sbi पर आॅनलाइन भी सहयोग राशि जमा की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here