हाइवे में सीआईटी के पास तडक़े चार बजे दर्दनाक हादसा
राजनांदगांव(दावा)। नेशनल हाइवे पर सीआईटी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के खड़े ट्रक के पीछे घुसने का मामला सामने आया है। घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएच 7888 भानुप्रतापपुर से तेंदूपत्ता भर कर राजनांदगांव में खाली करना आया था। ट्रक चालक सोमवार रात को नेशनल हाइवे में सीआईटी कॉलेज के पास वाहन को खड़े कर सो गया था। सुबह करीब बताया जा रहा है कि मृतक अमीर खान मूलत: उत्तर प्रदेश का निवासी है और गौरी नगर में रह कर शादी व अन्य समारोह में ढोल बजाने का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार कार की स्पीड़ इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे घुस गया। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।