महाराष्ट्र से लौटे थे मजदूर, क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था जिले में एक्टिव मरीज की संख्या हुई 22
राजनांदगांव(दावा)। जिले के मोहला ब्लाक के तेलीटोला गांव में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनों संक्रमित प्रवासी हैं और महाराष्ट्र से लौटे थे।
सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि दोनों संक्रमितों का कोरोना सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को दोनों का सेंपल पॉजिटिव आया है। संक्रमितों को पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मिले दोनों पुरुष मरीज तेलीटोला के हैं और कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे थे। दोनों को गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद तेलीटोला गांव को सील कर दिया गया है।
मंगलवार को कोरोना के दो नए मरीज मिलने
के बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 28 कोरोना मरीजों का स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 20 थी। सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि वर्तमान में पेन्ड्री स्थित कोविड 19 अस्पताल में राजनांदगांव, कवर्धा और बालोद जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। तीनों जिले से करीब 74 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
कोरोना पाजिटिव महिलाओं के परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
शहर के मोतीपुर और शंकरपुर में कोरोना पाजिटिव पाई गई महिला के परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जानकारी के अनुसार शंकरपुर की कोरोना पाजिटिव महिला के परिवार के चारों सदस्यों एवं मोतीपुर की कोरोना मरीज महिला की बहु का भी सेंपल लिया लिया गया था। इन सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन सहित वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है।